राजनीति ऑटो मार्केट बॉलीवुड स्पोर्ट्स टेक करियर लाइफस्टाइल

---Advertisement---

इन 4 लोगों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं सलमान खान

On: October 9, 2019 6:41 AM
Follow Us:
salman khan angry
---Advertisement---

बॉलीवुड में भाई जान के नाम से मशहुर सलमान खान को कौन नहीं जनता। हमेशा से ही युवाओं की पसंद रहे सलमान खान आज भी बॉलीवुड पर राज कर रहें हैं। उनकी फिल्मों के हिट होने की गारंटी होती है इसीलिए निर्माता उनपर बड़े बड़े दाव खेलते हैं। Salman khan news में हमेशा छाए रहते हैं। क्या आपने सोचा है की वो इतने क्यों पसंद किए जाते हैं।

सलमान अपने चाहने वालों को हमेशा खयाल रखते हैं। बॉलीवुड की बात करें तो सलमान कुछ स्टार्स की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

इन 4 लोगों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं सलमान खान

1. कैटरीना कैफ

salman khan and katrina
Salman Khan and Katrina

जैसा की आप सभी जानते हैं की कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में लेकर आने वाले सलमान ही थे। उस समय चर्चाओं का बाजार गरम था की कैटरीना कैफ से ही वो शादी करेंगे। इतना समय बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की सलमान आज भी कैटरीना कैफ के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

salman khan latest news
फिल्म ‘दबंग 3’ के सबसे महंगे कलाकार, सलमान की फीस चौंकाने वाली

2. आमिर खान

aamir khan with salman khan
Aamir Khan with Salman Khan
आमिर खान और सलमान खान के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। इस दोस्ती की शुरवात उस समय हुई थी जब इन दोनों स्टार्स ने एक फिल्म में साथ काम किया था। ये फिल्म थी ‘अंदाज अपना अपना’, इस फिल्म के बाद से ही इन दोनों की दोस्ती गहरी हो गई थी।
आमिर एक ऐसे इंसान हैं जिनके लिए सलमान कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं।

3.शाहरुख खान

salman khan and shahrukh khan
Salman Khan and Shahrukh Khan
एक समय ऐसा था जब ये माना जाता था की सलमान खान और शाहरुख खान की कभी दोस्ती नहीं होगी। हर जगह ये चर्चा थी की ये स्टार्स कटटर दुश्मन हैं, मगर समय ने करवट ली और दोनों के बीच के मतभेद ख़तम हो गए। आज सलमान और शाहरुख बेहद करीबी दोस्त हैं। आलम तो ये है की सलमान अब शाहरुख खान के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

4. संजय दत्त

salman khan and sanjay dutt
Salman Khan and Sanjay Dutt

संजय दत्त और सलमान का विवादों से काफी करीब का रिस्ता रहा है। दोनों ही कई बार जेल तक जा चुके हैं। वैसे इनकी दोस्ती का ें विवादों से कोई लेना देना नहीं हैं। इनकी दोस्ती उस समय हुई थी जब सलमान और संजय दत्त ने एक फिल्म में साथ काम किया था। इस फिल्म का नाम था ‘साजन’ इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी थी और ये लव ट्रायंगल वाली स्टोरी थी। इस फिल्म के बाद से ही संजय और सलमान में गहरी दोस्ती है जो आज भी कायम है।

Salman khan news सलमान के पास कभी रुमाल नहीं रहता

Manish Chaudhary

Meet Manish Chaudhary, a writer who helps make boring subjects interesting. He's been doing it for 5 years and is good at it. He's a skilled researcher and fact-checker, ensuring that whatever he writes is accurate and informative, with a unique and simple style.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now