KGF chapter 2 poster रिलीज हुआ, देखें KGF chapter 2 का पोस्टर
KGF chapter 2 poster साल 2018 में बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग करने वाली साउथ की हिट फिल्म ‘KGF‘ तो आपको याद ही होगी. उस समय इस फिल्म ने बहुत से रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. अब इसी फिल्म के दुसरे भाग का पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है.
नए विलेन ‘अधीरा’ की एंट्री
खबरों के अनुसार इस फिल्म में एक नए विलेन ‘अधीरा’ के आने की बात कही जा रही हैं. विलेन अधीरा का रोल ‘संजय दत्त’ निभाएंगे, इस बात की पुष्टि हो चुकी है. फिल्म में संजय दत्त को लेने की वजह उनका लुक है. बॉलीवुड में एक संजय दत्त ही हैं जो इस विलेन ‘अधीरा’ वाले रोल के लिए सबसे फिट बैठते हैं. उनकी फैन फोल्लोइंग भी बहुत जादा है. फिल्म ‘अग्निपथ’ में उनके विलन वाले रोल की बहुत तारीफ की गई थी. आलम तो ये था की हीरो की जगह लोगों ने उन्हें जादा पसंद किया था. बाल कटवा लेने पर उनमे विलन वाली प्रतिभा और निखर कर आती है.
KGF chapter 2 poster latest
संजय दत्त का आज जन्मदिन है और इसी मौके फिल्म में विलन के लिए उनका नाम फाइनल कर दिया गया है. इसके साथ ही kgf 2 first look poster भी जारी किया गया है जिसमें संजय दत्त की सिर्फ आंखे दिखाई दे रही हैं.
संजय दत्त को जब भी विलन का रोल मिला है उन्होंने उसे बखूबी निभाया है. अब देखना होगा की इस बार हमें संजय दत्त का कौन सा अवतार देखने को मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें की संजय दत्त काफी लम्बे समय से किसी फिल्म में नहीं दिखाई दिए हैं. उनके लिए ये रोल मिल का पत्थर साबित हो सकता है.
आपको KGF chapter 2 poster कैसा लगा हमें नीचे कमेंट में बताएं. अगर आप बॉलीवुड से जुड़ी इस तरह की लेटेस्ट न्यूज़ पाना चाहते हैं तो हमें फॉलो करते रहें.