Narendra Modi Biopic अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बायोपिक बनेगी
Narendra Modi Biopic बॉलीवुड में आजकल पॉलिटिकल बायोपिक्स का एक ट्रेंड चल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री ‘मनमोहन सिंह’ की बायोपिक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चूका है. फिल्म ‘ठाकरे’ का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है जो शिवसेना प्रमुख ‘बाला साहेब ठाकरे’ जी के उपर बनाई गई है. अब इस लिस्ट में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम जुड़ने जा रहा है.
फिल्म का पहले पोस्टर Narendra Modi Biopic
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ के उपर भी बायोपिक बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी की इस फिल्म को ‘ओमंग कुमार’ निर्देशित करेंगे. फिल्म के पहले पोस्टर को 7 जनवरी के दिन रिलीज किया जाएंगा. फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू की जाएगी.
Narendra Modi Biopic में विवेक ओबेरॉय बनेंगे PM
खबरों के मुताबिक नरेंद्र मोदी जी का रोल ‘विवेक ओबेरॉय’ निभाने वाले हैं. विवेक ओबेरॉय ने इस रोल को उनके जीवन का सबसे कठिन रोल बताया है. इस फिल्म की आउटडोर शूटिंग के लिए दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को चुना गया है.
फिल्म का नाम ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ रखा गया है. फिल्म में कुछ अहम किरदारों की घोषणा जल्द की जाएगी, जिसका आने वाले समय में खुलासा किया जाएगा.
क्या आपको लगता है विवेक ओबेरॉय Narendra Modi Biopic में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल निभाने के लिए बेस्ट चॉइस हैं, कमेंट करें.