Tech Auto

वॉट्सऐप में आ रहा काम का अपडेट – अब डिलीट करने की समय सीमा बढ़ जाएगी

Whatsapp new update for message delete

Story Highlights
  • जहां पर आपने मैसेज भेजा है उसे ओपन करें
  • मैसेज को सिलेक्ट करें
  • डिलीट के आइकॉन को टच करें
  • अब 'Delete for me' या 'Delete for everyone' चुनें

Whatsapp को अधिकतर लोग इस्तमाल करते हैं इसीलिए समय-समय पर इसमें अपडेट आते रहते हैं. इस बार वॉट्सऐप अपने ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर में बदलाव करने जा रहा है.

WABetaInfo ने शेयर किया screenshot

आपकी जानकारी के लिए बता दें की अभी आप अपने द्वारा किसी मेसेज को सेंड करने के 68 मिनट के अंदर ही डिलीट कर सकते हैं. Whatsapp में ‘Delete for me’ और ‘Delete for me everyone’ के दो ऑप्शन मिलते हैं. अब इसी फीचर में कुछ सुधार किए जा रहें हैं. इसका खुलासा वॉट्सऐप फीचर को ट्रैक करने वाले प्लेटफार्म ‘WABetaInfo’ ने किया है.

Whatsapp message delete update
Whatsapp message delete update

WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिखाया है की 3 महीने पुराने मैसेज को डिलीट करने का आप्शन एंड्राइड मोबाइल में दिख रहा है. जब ये आप्शन 2017 में whatsapp पर आया था तब बस 8 मिनट के अंदर ही मैसेज को डिलीट किया जा सकता था.

अब देखने वाली बात ये होगी की whatsapp इस समय सीमा को कितना बढ़ता है. स्क्रीनशॉट से ये तो साफ़ हो ही गया है की कम-से-कम 3 महीने की समय सीमा तो मिलनी तय है. उससे ज्यादा भी मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

csvt4256

Meet Manish Chaudhary, a writer who helps make boring subjects interesting. He's been doing it for 5 years and is good at it. He can write about many different things, and makes sure the information is correct. He's great at making hard things easy to understand, and knows how to make people want to read what he writes. He's a skilled researcher and fact-checker, ensuring that whatever he writes is accurate and informative, with a unique and simple style.
Back to top button