क्या अब ऐपल ड्रोन लाने की तैयारी में है , जानें इस खबर में
- Apple ड्रोन लाने की तैयारी में है?
- पेटेंट्स से हुआ खुलासा
- कंपनी को पेटेंट मिल चुका है
एप्पल एक ऐसा ब्रांड है जो हमेशा से अपनी क्वालिटी और बहतरीन प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. काफी समय से एप्पल की कार के बारे में भी न्यूज़ आती रही हैं मगर ये सब हवा हवाई ही साबित हुई हैं. अब इस कड़ी में ‘एप्पल ड्रोन’ का भी नाम जुड़ गया है.
हर बार की तरह एस बार ये न्यूज़ हवा हवाई नहीं है क्योकि एप्पल ने बीते वर्ष मई के महीने में, सिंगापोर में पेटेंट्स फाइल किए थे. इसके आलावा एप्पल ने अमेरिका में भी अप्रैल में पेटेंट फाइल किया था. अब ख़बरें आ रही हैं की 11 नवंबर को कंपनी को पेटेंट मिल गया है. बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट की माने तो
अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस ने ऐपल के अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) के लिए दो पेटेंट ऐप्लिकेशन पब्लिश किए हैं.
एप्पल द्वारा किए गए पेटेंट्स में Basic working method और controller से जुडी जानकारियां हैं. जानकारी के लिए बता दें की इसमें ड्रोन की कनेक्टिविटी करने के तरीके और मोनिटरिंग के बारे में भी बताया गया है. बहुत ज्यादा डिटेल्स में जानकारी नहीं दी गई है क्योकि इससे बिज़नस आईडिया के लीक होने का खतरा रहता है.
आने वाले समय में ये उम्मीद की जा सकती है की इसके बारे में और भी जानकारियां निकलकर सामने आयेंगी.