सुशांत की बहन ने Rhea को दिया करारा जवाब, बोली- ‘तुम्हारी इतनी हिम्मत…’

By csvt4256

Published on:

rhea interview reaction

जैसा की आप सभी ने कल एक्ट्रेस ‘रिया चक्रवर्ती’ (Rhea Chakraborty) को, एक टीवी पर इंटरव्यू देते हुए देखा होगा. इस इंटरव्यू के बाद से ही मीडिया और सोशल प्लेटफार्म पर खलबली मची है. इस इंटरव्यू पर सबने अलग-अलग प्रितिक्रिया दी है. सुशांत की बहन Shweta Singh Kirti ने इस इंटरव्यू पर तीखी प्रितिक्रिया दी है.

सुशांत की बहन Shweta Singh Kirti का ट्वीट

Shweta Singh Kirti ने रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.

तुम में इतनी हिम्मत है कि मीडिया में आकर मेरे भाई की मौत के बाद उसकी पवित्र छवि को खराब करो. तुम्हें क्या लगता है, भगवान नहीं देख रहे जो तुमने किया है.

इसके बाद सुशांत की बहन ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा

काश मेरा भाई उस लड़की से कभी नहीं मिलता. बिना उसकी मर्जी के ड्रग्स देना और फिर उसे यकीन दिलाना कि तुम बीमार हो और फिर उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाना. किस स्तर की ये हेराफेरी है.

जाहिर सी बात है अपने भाई के बारे में कोई इतना सुनना पसंद नहीं करेगा. खासकर तब जब वो इस दुनिया में ना हो. सुशांत के जाने के बाद उनपर गलत बयान बजी का हम भी समर्थन नहीं करते.