salman khan news
फिल्म ‘दबंग 3’ के सबसे महंगे कलाकार, सलमान की फीस चौंकाने वाली
जैसा की आप सभी जानते हैं की फिल्म ‘दबंग’ की एक और सीरीज ‘दबंग 3’ रिलीज़ होने वाली है। आज हम आपको इस फिल्म में काम क्र रहे एक्टर और एक्ट्रेस की फीस बताएंगे। ये फीस इतनी ज्यादा है की आप सभी हैरान रह जायेंगे। तो आइये जान लेते हैं इस फिल्म में किसने कितनी फीस ली है।
फिल्म ‘दबंग 3’ के सबसे महंगे कलाकार
6. माही गिल
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी फेमस एक्ट्रेस ‘ माही गिल’ ने फिल्म ‘दबंग 3’ के लिए 1 करोड़ फीस ली है। इस फिल्म में इन्हें अरबाज खान की पत्नी का रोल ऑफर किया गया है।
5. नवाब शाह
फिल्म ‘दबंग 3’ में बॉलीवुड एक्टर ‘नवाब शाह’ को भी चुना गया है। इनका एहम रोल है इसीलिए इन्हे 3 करोड़ रुपए ऑफर हुए हैं।
4. सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘सोनाक्षी सिन्हा’ एक बार फिर से फिल्म ‘दबंग’ सीरीज को ज्वाइन कर रहीं हैं। इस फिल्म में उन्होंने भारी-भरकम फीस मांगी है। उन्होंने पुरे 7 करोड़ रुपए में डील फाइनल की है। ये सलमान खान की पत्नी के रोल में दिखाई देंगी।
3. प्रभु देवा
जब इतने बजट की फिल्म बन ही रही है तो हमारे प्रभु पीछे कैसे रह सकते हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक प्रभुदेवा की। प्रभुदेवा ने इस बार पुरे 7 करोड़ रुपए की डिमांड की है जो उन्हें मिल भी गए हैं। प्रभुदेवा को इस फिल्म का डायरेक्शन का काम मिला है।
2. Kiccha sudeep
फिल्म ‘दबंग 3’ में इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री मशहूर अभिनेता और निर्देशक kiccha sudeep भी दिखाई देंगे। इन्हे विलेन का किरदार ऑफर हुआ है। इन्होने इस किरदार को निभाने के लिए 12 करोड़ रुपए की डिमांड की है।
1. सलमान खान
भाई जान हर बात में सबसे आगे रहते हैं। ऐसे में उन्होंने फिल्म के लिए इतनी बड़ी फीस डिमांड की है की इतने में तो पूरी फिल्म भी बन जाती है। सलमान खान ने पुरे 60 करोड़ की डिमांड की है। ये सलमान का स्टारडम ही है की उन्हें इतनी बड़ी रकम मिल भी गई है और मिले भी क्यों ना, आखिर फिल्म को हिट करने में सबसे बड़ा हाथ तो उन्ही का रहता है।