Salman khan news सलमान के पास कभी रुमाल नहीं रहता
Salman khan news बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इस बात की पुस्टि इसी बात से हो जाती है की, उनकी फिल्म हमेशा 100 करोड़ से ऊपर का बिज़नेस करती है। अगर आप भी उनके फैन हैं तो आज हम आपके लिए उनसे जुडी कुछ बातें शेयर करने जा रहे हैं।
सलमान से जुड़ी दिलचस्प बातें – Salman khan news
ज्यादा देर तक आंखें मिलाकर बात नहीं करते
आपने अक्सर सलमान भाई को मूवी में आंख से आंख मिलाकर बातें करते देखा होगा। वो ऐसा करते भी हैं मगर ये सब कैमरे के सामने करते हैं। असल में वो थोड़े शर्मीले स्वभाव के हैं। रियल लाइफ में वो किसी से ज्यादा देर तक आंख नहीं मिला पाते हैं।
सलमान खान रुमाल नहीं रखते
अपनी सेफ्टी के लिए रुमाल को साथ रखने की आदत लगभग सभी समझदार लोगों को होती है। सलमान की बात करें तो वो ऐसा नहीं करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की वो अपने साथ मलमल का कपड़ा रखना पसंद करते हैं।
बात-बात पर चेहरे को छूने की आदत
अगर आपने सलमान की कुछ आदतें नोटिस की होंगी तो उन्हें नाक और ठुड्डी पर हाथ लगाते जरूर देखा होगा। सलमान की इस आदत को बहुत से लोग कॉपी भी करते हैं।
हर मौके पर थोड़ी ढ़ीली जींस पहनने की आदत
सलमान भाई का अपना अलग ही अंदाज़ होता है। भाई जान को ज्यादातर मौकों पर थोड़ी ढ़ीली जींस पहने देखा जाता है। आप उन्हें पैंट या पायजामा पहने बहुत कम मौकों पर ही देख पाएंगे। साइकिल चलने की बात आती है तो उनकी पहली पसंद शॉर्ट्स होते हैं।
भाई का ब्रेसलेट
सलमान के स्टाइल की बात हो और ब्रेसलेट पर बात न हो, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है। जी हाँ उनका ब्रेसलेट एक ऐसी चीज़ है जो हमेशा उनके हाथ में देखा जाता है। ये उनका पेट स्टाइल बन चूका है और इसके बिना वो कहीं पर नहीं जाते हैं।
आपको उनकी कौनसी आदत अच्छी या बुरी लगती है कमेंट में शेयर करें। Salman khan news by Great Bollywood.