Share Market
अनुज गुप्ता के 10 बेस्ट स्टॉक – सालभर में पैसा हो सकता है डबल
जैसा की आप सभी जानते है की भारतीय बाजार में पिछले कुछ समय से निवेशकों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या खरीदें और क्या नहीं। ऐसे में हम आपको अनुज गुप्ता (Vice President. IIFL Securities. Commodities / Currencies) के सेलेक्ट किए हुए ऐसे 10 बेस्ट स्टॉक बताने जा रहे हैं जो सालभर में पैसा डबल कर सकते हैं।
10 best stocks for 2022 with low price
- Federal Bank – बैंक क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹26,318 करोड़ है।
- IDFC First Bank – बैंक क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹33,750 करोड़ है।
- Shree Renuka Sugars – चीनी क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹13,100 करोड़ है।
- Indian Oil Corporation – तेल विपणन एवं वितरण क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹93,694 करोड़ है।
- Coal India – कोयला क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹1,45,625 करोड़ है।
- PC Jeweller – सोने और हीरे के गहनों की मैन्युफैक्चरिंग, सेल और ट्रेडिंग के बिजनस में है। मार्केट वैल्यू ₹4,737 करोड़ है।
- Wipro – आईटी कंपनी है। कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹ 206,973 करोड़ है।
- Ashok Leyland – व्यावसायिक वाहन क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹43,469 करोड़ है।
- DLF – अचल संपत्ति क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹88,764 करोड़ है।
- Vedanta – अल्युमीनियम क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू ₹1,04,062 करोड़ है।