समाचार राजनीति मार्केट बॉलीवुड स्पोर्ट्स लाइफस्टाइल

---Advertisement---

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर जोरदार हमला

On: September 12, 2025 5:09 AM
Follow Us:
bihar election 2025 tejashwi yadav attack on cm nitish kumar
---Advertisement---

Bihar Election 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, सियासी संघर्ष और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। RJD के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि CM और Deputy CM अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।

बिहार में अपराध चरम पर

तेजस्वी यादव ने कहा,”एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब Bihar में अपराध न हो रहा हो। रोज गोलीबारी, हत्या और अवैध गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री खुद अपराधियों के साथ मिलकर राज्य की जनता की संपत्ति और सम्मान की लूट कर रहे हैं।” उन्होंने Commerce College, Patna में हुई हत्या और Siwan की हालिया घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि अपराधी अब बेखौफ होकर घूम रहे हैं, जबकि सरकार केवल passive बैठी है।

Corruption का भीष्म पितामह Nitish Kumar

राजनीतिक हमले में तेजस्वी यादव ने Nitish Kumar को “Corruption का भीष्म पितामह” बताया।उन्होंने दावा किया कि Bihar में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। साथ ही उन्होंने Election Commission द्वारा लागू किए गए Special Intensive Revision (SIR) पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी ने कहा कि वे SIR के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसे लागू करने के गलत तरीके के विरोधी हैं। उन्होंने Supreme Court के निर्देश का हवाला देते हुए बताया कि अब आधार कार्ड से भी Voter ID बन सकेगा, जिससे Election process और ज्यादा Transparent और Accessible बनेगा।

NDA बनाम RJD – चुनावी युद्ध और Jungle Raj की यादें

जैसे-जैसे Bihar Assembly Elections 2025 नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे NDA और RJD के बीच verbal war और भी तेज हो गई है।NDA नेता जंगलराज की याद दिलाकर जनता को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि RJD की सरकार के दौरान राज्य में Law and Order कितनी बिगड़ चुकी थी। वहीं RJD सरकार का फोकस वर्तमान सरकार पर भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर attack करना है।

आगे की रणनीति और Political Impact

Political analysts का मानना है कि बिहार में Current Scenario में Corruption और Law & Order का मुद्दा इस बार चुनावी रणभूमि में सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा।Voters के लिए यह एक निर्णायक समय है, जब वे तय करेंगे कि उन्हें विकास और सुरक्षा चाहिए या फिर पुराने भ्रष्टाचार के साए में जीना पसंद है।

बिहार का भविष्य तय करेगा Election 2025

जैसे-जैसे Bihar Election 2025 का Date नजदीक आता जा रहा है, Political Heat और भी बढ़ता जा रहा है।Nitish Kumar सरकार पर लगातार आरोप लग रहे हैं और तेजस्वी यादव के aggressive statements से सियासी हलचल तेज हो गई है।जनता इस बार अपने Future की दिशा तय करने जा रही है। Election Results आने के बाद ही साफ होगा कि Bihar की Political Landscape में बदलाव आने वाला है या नहीं।

csvt4256

Meet Manish Chaudhary, a writer who helps make boring subjects interesting. He's been doing it for 5 years and is good at it. He can write about many different things, and makes sure the information is correct. He's great at making hard things easy to understand, and knows how to make people want to read what he writes. He's a skilled researcher and fact-checker, ensuring that whatever he writes is accurate and informative, with a unique and simple style.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now