बोट का ईयरफोन लॉन्च – 10 मिनट की चार्जिंग पर 20 घंटों का बैकअप जाने सभी फीचर

बोट एक ऐसा ब्रांड है जो बड़ी तेजी से भारतीय बाजार में अपने पैर पसार चूका है. बाजार में पकड़ होने के कारण, बोट ने एक के बाद एक प्रोडक्ट्स लोंच किए हैं जो बहुत अच्छे भी होते हैं. एक बार फिर बोट ने एक प्रोडक्ट लौंच किया है जिसका नाम है ‘boat rockerz 330 pro‘. ये प्रोडक्ट बहुत कम कीमत में ढेर सरे फीचर देता है. आइए जान लेते हैं बोट रॉकर्ज 330 प्रो के फीचर

बोट रॉकर्ज 330 प्रो के फीचर

  • ब्लूटूथ वर्जन 5.2 का सपोर्ट
  • डुअल पेयरिंग, फास्ट पेयरिंग और बेहतर कनेक्टिविटी रेंज
  • वन टैप वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट एक्सेस
  • क्रिस्टल क्लियर और पावरफुल बेस
  • 5 कलर ऑप्शन (टील ग्रीन, एक्टिव ब्लैक, नेवी ब्लू, रेजिंग रेड और ब्लेजिंग येलो)
  • 10 मिनट की चार्जिंग पर 20 घंटों का बैकअप
  • मल्टी-फंक्शन बटन जिससे कॉल्स को रिसीव या रिजेक्ट कर सकते हैं
  • 60 घंटों के बैटरी बैकअप

बोट रॉकर्ज 330 प्रो की कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो ये प्रोडक्ट 1499 रुपए का उपलब्ध कराया गया है. शानदार म्यूजिक एक्सपीरिएंस के हिसाब से देखें तो ये काफी फायदे का ऑप्शन है.