News

दो दिनों में 50 अरब डॉलर का घाटा – एलन मस्क के बयान का असर

एलन मस्क अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया में छाए रहते हैं. उनके एक ट्वीट से शेयर्स के भाव कम या ज्यादा हो जाते हैं. एक बार फिर एलन मस्क के बयान का असर देखने को मिला है मगर इस बार एलन मस्क को बड़ा भरी नुक्सान उठाना पड़ा है.

एलन मस्क को हुआ 50 अरब डॉलर का घाटा

नुक्सान का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है की उनके टेस्ला के शेयर्स में 50 अरब डॉलर की गिरावट, सिर्फ 2 दिन में ही आ गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर लोगों से एक राय मांगी थी. उन्होंने पूछा था की क्या वो टेस्ला के 10% शेयर्स बेच दें ?

उनके इस सवाल का असर ये हुआ की उनके टेस्ला के शेयर्स अचानक से गिरने लगे और केवल 2 दिन के अंदर 50 अरब डॉलर तक का घटा देखने को मिला. इतना बड़ा नुक्सान 2 दिनों के भीतर आज तक किसी को नहीं हुआ है. यही वजह है की ये न्यूज़ वायरल है.

पहले भी हुआ था बड़ा घाटा

इससे पहले भी एक बार एलन मस्क को घटा हो चूका है जब उन्होंने ‘Tesla stock price is too high imo’ सोशल मीडिया पर डाला था. उस समय एलन मस्क को 98 हजार करोड़ का घाटा हुआ था.

Back to top button
A Guide to Long-Distance Dog Travel Top 7 Most Dangerous Animals in the World 7 Most beautiful birds in the world Blood sucking bugs insects Best horror places in the world What is military method of sleeping Best Church For Wedding in Philippines 7 Luxury Hotels in India Under 5k Benefits of kissing your partner daily Benefits of sleeping next to partner