Bollywood News
फिल्म ग़दर के हैंडपंप वाले सीन का सच आप नहीं जानते होंगे, खुद सनी ने बताया सच
सनी देओल ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्म दी है। उनकी इन्ही फिल्मों में कुछ ऐसे भी सीन थे जिन्हे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आपको याद होगा फिल्म ग़दर का हैंडपंप वाला सीन। ये सीन सबका फेवरेट है मगर इसके पीछे की सच्चाई शायद आप नहीं जानते।
खुद सनी देओल ने किया खुलासा
हैंडपंप वाले सीन के बारे में खुद सनी देओल ने खुलासा किया है। सनी ने चर्चित टीवी शो ‘आप की अदालत’ में बताया की हैंडपंप को उखाड़ने वाला सीन नकली जरूर था मगर ये सीन असली हैंडपंप के साथ फिल्माया गया था।
सनी देओल ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा की हैंडपंप वाला सीन भले नकली रहा हो पर, फैमिली पर बात आई तो इस सीन को वो असली में कर सकते हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें की ‘आपकी अदालत’ एक ऐसा शो है जहां चर्चित हस्तिओं को को बुलाया जाता है। शो में बुलाने के बाद उनसे सवाल जवाब किए जाते हैं।