स्तनों में दूध बढ़ने के उपाय | How to increase breast milk in hindi

ये उपचार उन माताओं के लिए है जिन्हे बच्चे को दूध पिलाने में दूध की कमी महसूस होती है। इन घेरलू उपचार में से किसी भी एक उपचार को आजमा कर इसका इलाज किया जा सकता है।

स्तनों में दूध बढ़ने के उपाय (how to increase breast milk in hindi)

  1. सफेद जीरा का चूर्ण बनाकर उसकी 6 ग्राम की मात्रा लेकर दूध में मिलाकर पीने से स्तनों में दूध बढ़ने लगता है।
  2. कमलगट्टे की गिरी का चूर्ण बना लें और उसे दही के साथ खाएं इससे स्तनों में दूध उतर आता है।
  3. कच्चे पपीते की सब्जी या पका पपीता खाने से भी स्तनों में दूध की वृद्धि होती है।
  4. सफेद जीरा को घी में सेक लें और इसमें बराबर की मात्रा में मिश्री मिला लें। अब इसे एक चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करें। जिन माताओं को बच्चों को दूध पिलाने में दूध की कमी महसूस होती है, इसके प्रयोग से उनका दूध बढ़ जाता है।
(नोट : यह घरेलू नुस्खे पूरी जानकारी और शोध करकर बनाए गए हैं फिर भी अगर कोई त्रुटि होती है तो इसकी जिम्मेदारी हमारे द्वारा नहीं ली जाएगी)