SBI से किसान क्रेडिट कार्ड कैसे ले | किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
क्रेडिट कार्ड को अक्सर अमीरों से जोडकर देखा जाता है पर अब सरकार के निरंतर प्रयास से ये मानसिकता बदल रही है. किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड का होना बहुत महत्वपूर्ण है. बहुत से बैंक किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हैं. इसमें SBI बैंक का भी नाम शामिल है. आज हम आपको बताएंगे SBI किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) कैसे ले और इसके फायदे क्या-क्या हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे – आकस्मिक खर्चों और सहायक गतिविधियों में फायदेमंद
- खेती में अचानक कोई जरुरत पड़ने पर SBI का किसान क्रेडिट कार्ड मदद करता है. इससे समय से पैसे मिल जाते हैं जो बिना क्रेडिट कार्ड के संभव नहीं होता है.
- अगर किसान क्रेडिट कार्ड वाले खाते में पैसे जमा करते हैं तो उसमे बचत खाते जितना ब्याज मिलता है.
- कर्ज चुकाने के लिए 5 साल तक का समय मिलता है.
- इसमें वार्षिक समीक्षा होती है जिससे आपको 10 पर्सेंट और भी ज्यादा कर्ज मिल सकता है.
- 3 प्रतिशत इंटरेस्ट सबवेंशन के साथ 3 लाख रुपए तक की सुविधा मिलती है.
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए रूपे कार्ड दिया जाता है.
- पैसों को, फसल अवधि (छोटी अवधि/लंबी अवधि) और फसल के लिए मार्केटिंग अवधि के अनुसार चुकाने की सुविधा भी दी जाती है.
- एक लाख का दुर्घटना बीमा भी मिलता है.
एक लाख का दुर्घटना बीमा
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारकों (जो पात्र हैं) को एक लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाता है. ये उन किसानों को मिलता है जो खेती के मालिक होते हैं. इसके आलावा मौखिक पट्टादार और बटाईदार भी इसमें शामिल होते हैं। किसानों के ग्रुप भी इसके तहत लोन ले सकते हैं. 3 लाख रुपए तक के कर्ज पर 7% ब्याज देना होता है. इससे ज्यादा के कर्ज लेने पर समय-समय पर ब्याज दरों पर बदलाव किये जाते हैं.
दुर्घटना बीमा का फायदा 70 साल की उम्र से कम के किसानों को दिया जाता है. पात्र फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से कवर भी करा जाता है. इसके आलावा प्राथमिक फसल का हाइपोथिकेशन किया जाता है जो की सुरक्षा कारणों के चलते किया जाता है.
SBI किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
SBI का आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक को क्लिक करके डाउनलोड करें.
https://sbi.co.in/documents/14463/22577/application+form.pdf/24a2171c-9ab5-a4de-08ef-7a5891525cfe
ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं KCC आवेदन
योनो ऐप या योनो ब्रांच के माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं. SBI की ब्रांच में जाकर भी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
ऑफलाइन किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आवेदन
SBI ब्रांच जाकर KCC का एप्लिकेशन फॉर्म ले और उसको भरकर बैंक में जमा कर दें. बैंक आपके द्वारा भरे गए आवेदन की समीक्षा करेगा और सभी डिटेल्स सही पाए जाने पर आपके आवेदन को मंजूरी देगा.
ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें –
- योनो ऐप में लॉग इन करें
- योनो कृषि पर जाएं
- खाता पर क्लिक करें
- अब किसान क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें
- व्यक्तिगत जानकारी और जमीन की डिटेल्स डालें
- फसल की डिटेल्स भी डाल दें
- डॉक्यूमेंट के लिए आप अपना पता, अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट दे सकते हैं
- इसके बाद एप्लिकेशन जमा कर दें.