राजनीति ऑटो मार्केट बॉलीवुड स्पोर्ट्स टेक करियर लाइफस्टाइल

---Advertisement---

लावा का पहला 5G फोन लॉन्च- जाने फ़ोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

On: November 9, 2021 4:20 PM
Follow Us:
lava agni 5g specification
---Advertisement---

Lava international ने अपना पहला स्मार्टफोन Lava Agni 5G (लावा अग्नि 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है. फ़ोन में फीचर्स काफी अच्छे दिए गए हैं. लावा अपनी टेक्नोलॉजी को अलग लेवल पर लेकर जा रहा है. आइये जान लेते हैं इस बार लावा अपने फ़ोन में क्या कुछ नया लेकर आया है.

LAVA Agni 5g specification (लावा अग्नि 5G फोन के स्पेसिफिकेशंस)

  1. क्वाड रियर कैमरा सेटअप
  2. 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग
  3. 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  4. 8GB रैम
  5. 10 प्रीलोडेड कैमरा फीचर्स
  6. 6.78 इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले
  7. 90 हर्ट्ज़ निट्स के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
  8. 91.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
  9. मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 SoC प्रोसेसर
  10. 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज
  11. 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर
  12. 5000mAh बैटरी
  13. USB टाइप-C पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक और 5G के साथ 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS सपोर्ट मिलेगा.
  14. साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक सपोर्ट

तो ये थे कुछ बहतरीन स्पेसिफिकेशंस जो लावा द्वारा दिए जा रहे हैं.

BoAt Aavante Prime Dolby Atmos soundbars new launche
Festive Season पर BoAt का धमाका: लॉन्च हुए दो नए Dolby Atmos Soundbars

Lava Agni 5G price (लावा अग्नि 5G की कीमत)

इस 5g हैंडसेट की कीमत की बात करें तो ये मोबाइल भारत में 19,999 रुपए में उपलब्ध होगा. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से खरीद सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेलर्स से 18 नवंबर से खरीदा जा सकता है. वैसे फ़ोन की प्री-बुकिंग अभी से 500 रुपए में की जा सकती है. ऐसा करने पर फ़ोन लेते समय 2,000 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा.

BMW S 1000 R launched in india
BMW S 1000 R भारत में लॉन्च: कीमत 19.90 लाख रुपये, दमदार फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस

किन हैंडसेट से होगा मुकाबला

जानकारी के अनुसार लावा 5G का मुकाबला रियलमी 8s 5G, मोटो G 5G और सैमसंग गैलेक्सी M32 5G जैसे फोन से होने वाला है. वैसे तो लावा बहुत ज्यादा फेमस नहीं है मगर जिस तेजी से लावा नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है उसे देखकर लगता है, मुकाबला काफी तगड़ा होने वाला है. आपकी इस हैंडसेट के बारे में क्या राय है कमेंट में बताएं.

Manish Chaudhary

Meet Manish Chaudhary, a writer who helps make boring subjects interesting. He's been doing it for 5 years and is good at it. He's a skilled researcher and fact-checker, ensuring that whatever he writes is accurate and informative, with a unique and simple style.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now