LIC के IPO का अभी करना होगा इंतजार, जानें LIC का IPO कब आएगा

By csvt4256

Published on:

lic ka ipo kab aayega

अगर आप LIC के IPO का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. जानकारी के अनुसार LIC के IPO का अभी और इंतजार करना होगा. जानकारों का मानना है की इस वित्त वर्ष में IPO आने की सम्भावना कम ही है. इसकी एक बड़ी वजह कंपनी की वैल्यूएशन को माना जा रहा है.

वैल्यूएशन के बाद आएगा LIC का IPO

LIC के वैल्यूएशन में उम्मीद से ज्यादा समय लगने वाला है. IPO लाने की प्रिक्रया से जुड़े एक मर्चंट बनकर के वरिस्ट अधिकारी ने जानकारी दी है की LIC के वैल्यूएशन का काम अभी अधुरा है और इसमे समय लगने वाला है. इसके आलावा भी इशू से सम्बंधित कई रेगुलाट्री प्रिक्रया को पूरा करने में समय लगने वाला है.

LIC का IPO कब आएगा

उम्मीद की जा रही थी की LIC का आईपीओ अगले साल जनवरी से मार्च के बीच आ सकता है मगर अब ये होना मुश्कील दिखाई दे रहा है. जानकारी के लिए बता दें की सब कुछ इसी गति से चलता रहा तो LIC का IPO कम से कम 6 महीने के बाद ही आ पायेगा.