Bollywood News
NCB शौविक को ले गई, अब होगी पूछताछ
सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे NCB ने आज बड़ी कारवाही की है। आज NCB की टीम ने रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा है। खबर ये है की २ घंटे की तलाशी के बाद सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया गया है। दुसरी तरफ NCB की टीम रिया के घर पर पिछले ३ घंटे से छानबीन कर रही है।
आपको बता दे की महिला कांस्टेबल को भी बुलाया गया है रिया के घर। अब सवाल ये उठता है की क्या रिया की भी गिरफ़्तारी होंगे? अभी बीएस ये पता चला है की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले है रिया के घर से जिनको सीस कर दिया गया है।
अब शोविक को भी लेकर जा रहे है। NCB की टीम अब सैमुअल मिरांडा और शोविक को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।