---Advertisement---

जाने दुनिया के सबसे रईस एक्टर के बारे में कई बंगले और जेट का मालिक है | Richest actor in the world

On: December 13, 2021 4:13 PM
Follow Us:
Richest actor in the world
---Advertisement---

एक समय ऐसा भी था जब हमारे समाज में एक एक्टर के पेशे को कुछ खास अहमयत नही दी जाती थी लेकिन समय बदला और देखते ही देखते एक्टिंग के लिए पूरी की पूरी इंडस्ट्री बन चुकी है। इस इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर्स इतना कमाते हैं की आपके और हमारे द्वारा सपने में भी नहीं सोचा जा सकता है। इस बार जो फ़ोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट जारी की है उसमें ‘ड्वेन जॉनसन’ का नाम सबसे ऊपर शामिल किया गया है।

रिपोर्ट की माने तो ड्वेन को इस लिस्ट में पहले नम्बर पर रक्खा गया है बताया जाता है की वो हर साल 432 करोड़ रूपये कमा रहे है और ये रकम किसी भी अन्य एक्टर की तुलना में सबसे ज्यादा होती है। इसी लिस्ट में भारत की तरफ से शाहरुख खान को दसवा नम्बर पर रक्खा गया है।

जानकारी के लिए बता दें की ‘Dwayne Johnson’ जॉनसन को ‘The Rock’ के नाम से ज्यादा जानते है क्योकि वो wwe से फेमस हुए थे और वहां पर उन्हें इसी नाम से जाना जाता है।

Is Suresh Kalmadi alive
Suresh Kalmadi Update: Is Suresh Kalmadi Alive or Dead

कौन हैं The Rock | About The Rock Actor

Richest actor in the world

जानकारी के अनुसार रॉक पहले फुटबाल प्लेयर थे और फुटबॉल खेलते-खेलते उन्होंने रेसलिंग में आने का मन बना लिया क्योकि उन्हें बहुत से लोगों ने कहा की उनकी हेल्थ काफी अच्छी है और इससे उन्हें प्रेरणा मिली। रेसलिंग में वो आते ही हिट होने लगे और फिर उन्होंने हॉलीवुड में हाथ आजमाने की सोची, जहाँ उनके द्वारा एक के बाद एक हिट फिल्म दी गई।

आलराउंडर होने के चलते उनकी सम्पति दिन दुगनी और रात चौगुनी होती गयी। आज की अगर बात करें तो ड्वेन के पास 10 बड़े बंगले बताए जाते हैं जिनकी लोकेशन अमेरिका के फ्लोरिडा में हैं साथ ही वही उनका शानदार फार्म हाउस भी बताया जाता है और इन सबकी कीमत की अगर बात करें तो ये लगभग 3 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा आंकी जा रही है।

Republic Day Parade 2026 When and how to book tickets for the parade
Republic Day Parade 2026: When and how to book tickets for the parade? Know the full process

Manish Chaudhary

Meet Manish Chaudhary, a writer who helps make boring subjects interesting. He's been doing it for 5 years and is good at it. He's a skilled researcher and fact-checker, ensuring that whatever he writes is accurate and informative, with a unique and simple style.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now