राजनीति ऑटो मार्केट बॉलीवुड स्पोर्ट्स टेक करियर लाइफस्टाइल

---Advertisement---

फिल्म ‘दबंग 3’ के सबसे महंगे कलाकार, सलमान की फीस चौंकाने वाली

On: July 14, 2019 10:02 AM
Follow Us:
salman khan latest news
---Advertisement---

जैसा की आप सभी जानते हैं की फिल्म ‘दबंग’ की एक और सीरीज  ‘दबंग 3’  रिलीज़ होने वाली है। आज हम आपको इस फिल्म में काम क्र रहे एक्टर और एक्ट्रेस की फीस बताएंगे। ये फीस इतनी ज्यादा है की आप सभी हैरान रह जायेंगे। तो आइये जान लेते हैं इस फिल्म में किसने कितनी फीस ली है।

फिल्म ‘दबंग 3’ के सबसे महंगे कलाकार

 

6. माही गिल

mahie gill
Mahie Gill
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी फेमस एक्ट्रेस ‘ माही गिल’ ने फिल्म ‘दबंग 3’ के लिए 1 करोड़ फीस ली है। इस फिल्म में इन्हें अरबाज खान की पत्नी का रोल ऑफर किया गया है।

 

salman khan angry
इन 4 लोगों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं सलमान खान

5. नवाब शाह

nawab shah
Nawab Shah
फिल्म ‘दबंग 3’ में बॉलीवुड एक्टर ‘नवाब शाह’ को भी चुना गया है। इनका एहम रोल है इसीलिए इन्हे 3 करोड़ रुपए ऑफर हुए हैं।

 

4. सोनाक्षी सिन्हा

sonakshi sinha
Sonakshi Sinha
बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘सोनाक्षी सिन्हा’ एक बार फिर से फिल्म ‘दबंग’ सीरीज को ज्वाइन कर रहीं हैं। इस फिल्म में उन्होंने भारी-भरकम फीस मांगी है। उन्होंने पुरे 7 करोड़ रुपए में डील फाइनल की है। ये सलमान खान की पत्नी के रोल में दिखाई देंगी।

 

3. प्रभु देवा

prabhu deva
Prabhu Deva
जब इतने बजट की फिल्म बन ही रही है तो हमारे प्रभु पीछे कैसे रह सकते हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक प्रभुदेवा की। प्रभुदेवा ने इस बार पुरे 7 करोड़ रुपए की डिमांड की है जो उन्हें मिल भी गए हैं। प्रभुदेवा को इस फिल्म का डायरेक्शन का काम मिला है।

 

Salman khan news सलमान के पास कभी रुमाल नहीं रहता

2. Kiccha sudeep

Kiccha sudeep
Kiccha sudeep
फिल्म ‘दबंग 3’ में इस बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री मशहूर अभिनेता और निर्देशक kiccha sudeep भी दिखाई देंगे। इन्हे विलेन का किरदार ऑफर हुआ है। इन्होने इस किरदार को निभाने के लिए 12 करोड़ रुपए की डिमांड की है।

 

1. सलमान खान

Salman khan photo
Salman Khan
भाई जान हर बात में सबसे आगे रहते हैं। ऐसे में उन्होंने फिल्म के लिए इतनी बड़ी फीस डिमांड की है की इतने में तो पूरी फिल्म भी बन जाती है। सलमान खान ने पुरे 60 करोड़ की डिमांड की है। ये सलमान का स्टारडम ही है की उन्हें इतनी बड़ी रकम मिल भी गई है और मिले भी क्यों ना, आखिर फिल्म को हिट करने में सबसे बड़ा हाथ तो उन्ही का रहता है।

Manish Chaudhary

Meet Manish Chaudhary, a writer who helps make boring subjects interesting. He's been doing it for 5 years and is good at it. He's a skilled researcher and fact-checker, ensuring that whatever he writes is accurate and informative, with a unique and simple style.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now