Share Market
शेयर बाजार ने किया ‘क्लीन बोल्ड’ | Share Market Big Fall Today
आज हफ्ते का आखरी कारोबारी सत्र था लकिन ताबड़ तोड़ बिकवाली आज के सत्र में indian मार्केट में नज़र आई. इसका कारण ओमीक्रोन वायरस को मान सकते हैं या ये भी मान सकते है की अलग अलग देश के जो सेंटर बैंक कह रहे हैं की बांड बाइंग को वो अब कम करने जा रहे है लगभग ख़तम ही करने जा रहे हैं. इससे इन्वेस्टर और ट्रेडर्स को ये डर सता रहा है की ब्याज दरें बढ़ने का सिलसिला शुरू हो सकता है और महंगाई कही कमर न तोड़ दे.
Nifty के चढ़ने वाले और गिरने वाले Share
एडवांस डिक्लाइनस में मात्र 5 शेयर हरे निशान पर बंद हुए निफ्टी के वहीँ दूसरी तरफ 45 शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
उपर दिए गए स्टॉक्स हरे निशान पर और नीचे दिखाए गए कुछ प्रमुख स्टॉक्स लाल निशान पर बंद हुए.
Share market news headlines
- सेंसेक्स 889.40 अंक यानी 1.54 प्रतिशत लुढ़क कर 57,011.74 अंक पर बंद हुआ
- निफ्टी 263.20 अंक यानी 1.53 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,985.20 अंक पर बंद हुआ
- सेंसेक्स के शेयरों में करीब पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में इंडसइंड बैंक रहा
- लाभ में रहने वाले शेयरों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और टीसीएस शामिल हैं
- एफआईआई की बिकवाली से गिरा बाजार