दूल्हे ने रखी सुहागरात से पहले ऐसी शर्त, जिसे सुनकर उड़ गए होश

अक्सर शादी से सम्बंधित ऐसी ख़बरें आती रहती हैं जो चर्चा का विषय बन जाती हैं. कुछ ऐसी ही खबर आई है झारखंड के जमशेदपुर से, जहां एक दूल्हे ने सुहागरात के पहले ही दिन अपनी दुल्हन के सामने ऐसी शर्त रख दी. जिसे सुनकर दुल्हन ही नहीं आप भी हैरान रह जाएंगे.

सुहागरात पर पति ने रखी IAS वाली शर्त

जानकारी के लिए बता दें की झारखंड के जमशेदपुर में एक दुल्हे ने दुल्हन से कहा की पहले दो साल के अंदर IAS बनो फिर तुम्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करूंगा. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 18 जून 2018 को सामाजिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. उसने बताया की पहले तो दुल्हे की बात उसे मजाक लगी मगर जब वो ये बात बोलने के बाद इंटरव्यू का बहाना बनाकर भाग गया और वापस नहीं आया तो उसको एस बात का यकीन हुआ.

पीड़िता ने बताया की वो इस वाकये के होने के बाद ससुराल में अपनी सास, ससुर और जेठ से प्रताड़ित होती रही है. सब्र का बांध टूट जाने पर उसे अपने पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा. पीड़िता ने बताया कि उसका पति ने MBA में गोल्ड मेडल हासिल किया है और सिटी यूनियन सिटी यूनियन बैंक लखनऊ में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है.

पिता का सवाल

पीड़िता के पिता ‘प्रदूत मंडल’ ये जानना चाहते हैं कि अगर ऐसा ही करना था तो फिर शादी क्यों की. इस बात का जवाब बार-बार मांगा जाता रहा मगर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. पीड़िता के पिता चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले और दोषियों को सख्त सजा दी जाए.