Bollywood News
तारक मेहता… में अंजलि भाभी की भूमिका निभाएगी ये एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें
आप सभी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो तो जरूर देखा होगा. हाल ही में इस शो ने अपने 12 साल पुरे कर लिए हैं. इसके साथ ही इसमे बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. खबरों के अनुसार तारक मेहता शो में अंजली भाभी (नेहा मेहता) ने शो छोड़ने का मन बना लिया है.
जानकारी के अनुसार अंजली भाभी के शो छोड़ने की खबर आते ही उनकी जगह दूसरी एक्ट्रेस को फाइनल कर लिया गया है. खबरों की माने तो अंजलि भाभी का रोल अब सुनयना फौजदार (Sunayana Fozdar) निभाएंगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की सुनयना इससे पहले ‘क़ुबूल है’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ और ‘बेलन वाली बहू’ जैसे बड़े टीवी शो में काम कर चुकी हैं. देखना दिलजस्प होगा की लोग उन्हें अंजली भाभी के रोल में कितना पसंद करते हैं.