राजनीति ऑटो मार्केट बॉलीवुड स्पोर्ट्स टेक करियर लाइफस्टाइल

---Advertisement---

यूपी पीजीटी भर्ती परीक्षा फिर स्थगित, छात्रों में नाराज़गी

On: September 30, 2025 4:37 AM
Follow Us:
up pgt exam postponed again
---Advertisement---

UPESSC PGT Exam 2025: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की ओर से प्रवक्ता (PGT) भर्ती की लिखित परीक्षा एक बार फिर टाल दी गई है। 15 और 16 अक्टूबर 2025 को होने वाली इस परीक्षा को आयोग ने पांचवीं बार स्थगित कर दिया है। आयोग के उप सचिव ने नोटिस जारी कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी।


लगातार टल रही परीक्षा की कहानी

यह पहली बार नहीं है जब पीजीटी भर्ती परीक्षा स्थगित हुई है। शुरुआत में परीक्षा 11 और 12 अप्रैल को आयोजित होनी थी। इसके बाद कई बार नई तारीखें तय की गईं, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से परीक्षा टलती रही।

Indian Army Recruitment 2025
इंडियन आर्मी भर्ती 2025: ग्रुप C के 194 पदों पर निकली वैकेंसी

अब तक की घोषित और स्थगित तिथियां

परीक्षा तय तिथि स्थिति
11-12 अप्रैल 2025 स्थगित
18-19 जून 2025 स्थगित
20-21 जून 2025 स्थगित
अगस्त 2025 (अंतिम सप्ताह) स्थगित
15-16 अक्टूबर 2025 स्थगित (पांचवीं बार)

कारण और विवाद

  • पूर्व अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय के पद छोड़ने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि परीक्षा समय से नहीं हो पाएगी।
  • कार्यवाहक अध्यक्ष रामसुचित ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि समय पर परीक्षा कराई जाएगी।
  • लेकिन अब बार-बार तारीख बदलने से प्रतियोगी छात्र असमंजस में हैं।

TGT परीक्षा का हाल

सिर्फ PGT ही नहीं, बल्कि प्रशिक्षित स्नातक (TGT) भर्ती परीक्षा की तिथि भी तीन बार टल चुकी है।

  • पहले यह 4-5 अप्रैल को होनी थी।
  • फिर 14-15 मई को और उसके बाद 21-22 जुलाई को प्रस्तावित की गई।
  • अब यह परीक्षा 18-19 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित है।

छात्रों में आक्रोश

लगातार तिथि बदलने से हजारों प्रतियोगी छात्र निराश और नाराज़ हैं। उनका कहना है कि तैयारी और समय दोनों बर्बाद हो रहे हैं। कई छात्र आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग कर रहे हैं।

mcc neet ug counselling 2025 how to apply
MCC NEET UG Counselling 2025: राउंड 3 रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Manish Chaudhary

Meet Manish Chaudhary, a writer who helps make boring subjects interesting. He's been doing it for 5 years and is good at it. He's a skilled researcher and fact-checker, ensuring that whatever he writes is accurate and informative, with a unique and simple style.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now