29 वर्षीय लड़के ने किया था दावा ऐश्वर्या राय हैं उनकी माँ, अब अभिषेक बच्चन का आया बयान
बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’ उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. आज भी वो मीडिया में सुर्खी बनती रहती हैं. ताजा मामला भी उनसे जुड़ा है. आंध्र प्रदेश के एक 29 वर्षीय व्यक्ति ‘संगीत’ ने अजीबोगरीब दावा किया है. उसके मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन उसकी मां हैं.
जानकारी के मुताबिक 29 वर्षीय व्यक्ति ने दावा किया है की ऐश्वर्या ने उन्हें 1988 में IVF के जरिए जन्म दिया था. कमाल की बात ये है की इन जनाब ने जो तारीख बताई है उस समय ऐश्वर्या राय बच्चन सिर्फ 14 साल की थीं.
युवक ने कहा की
मैं उनके घर आईवीएफ द्वारा 1988 में लंदन में पैदा हुआ था. मेरा पालन-पोषण तीन से 27 साल की उम्र तक चोडावरम में हुआ था. मैं एक और दो साल की उम्र में अपनी दादी वृंदा कृष्णराज राय के परिवार के साथ मुंबई में था. मेरे दादा कृष्णराज राय का अप्रैल 2017 (मार्च) में निधन हो गया, और मेरे चाचा का नाम आदित्य राय है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की ‘संगीत’ नाम के इस व्यक्ति के पास अपनी बात साबित करने के लिए कोई साबुत नहीं है. संगीत ने आगे कहा की ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन से अलग हो गई और अब अकेली रहती है. संगीत चाहता है की उसकी माँ उसके साथ मंगलुरु में रहे.
उसने आगे कहा की उसे अपने परिवार से अलग हुए 27 साल हो गए हैं और उसे अपनी माँ ऐश्वर्या की बहुत याद आती है. वह विशाखापत्तनम नहीं जाना चाहता और उसको कम से कम उसकी माँ का मोबाइल नंबर तो मिल जाए.
संगीत ने बताया की उसने पहले एस बारे में इसीलिए किसी को नहीं बताया क्योकि उसके पास पूरी जानकारी नहीं थी. उसके रिश्तेदारों ने उसे धोके में रखा था. संगीत ने कहा की अब उसके पास सारी जानकारी है इसीलिए अब ये बात वो दुनिया को बताना चाहता है.