News
दिग्विजय ने कहा गद्दार तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया करारा जवाब
भारत की राजनीती कुछ ऐसी है की यहाँ कब कौन किस पार्टी में चला जाए पता ही नहीं चलता. आज इसी बात को लेकर दो नेताओं में तीखी नोक झोक हो गई.
जैसा की आप सभी जानते हैं की ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के रघुनाथ गांव और विदिशा जिले के मुंडेला गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘गद्दार’ करार दिया था. अब इसके जवाब में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि
‘जनता तय करेगी कौन गद्दार है और कौन नहीं.’
आगे सिंधिया ने ये भी कहा,
“वो लोग जो ओसामा को ओसामा जी कहते हों… वो लोग जो जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को दोबारा लागू करना चाहते हो तो उनके बारे में क्या कहा जाए.”