कमजोर दिलवाले ना देखें ये 5 फिल्में, थिएटरों में ही बेहोश हो गए थे लोग
Bollywood horror movies – आपको बॉलीवुड में बहुत सी हॉरर फिल्में देखने को मिल जाएंगी। एक समय था जब रामसे ब्रदर्स की हॉरर फिल्मों सबसे डरावना माना जाता था। जानकारी के अनुसार ये फिल्में इतनी ज्यादा डरावनी होती थीं कि लोग थिएटरों में ही बेहोश हो जाया करते थे.
आज हम आपको ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने समय की सबसे डरावनी फिल्में थी।
बॉलीवुड की 5 सबसे डरावनी फिल्में
वीराना
वीराना फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में एक लड़की पर बचपन से ही एक प्रेत का कब्जा होता है। लड़की बेहद खूबसूरत होती है और वो मर्दों को झांसे में लेकर वीराने में बुलाती है। जब मर्द झांसे में फंस जाता तो वो अपना प्रेत वाला रूप दिखाकर उसको बेरहमी से मौत के घाट उतार देती है.
पुराना मंदिर
इस फिल्म की कहानी के अनुसार लगभग 200 साल पहले एक तांत्रिक एक राजा को श्राप दे देता है। इस श्राप में वो राजा को बोलता है की उसके परिवार में कोई भी लड़की बच्चे को जन्म देगी तो वो मर जाएगी। तांत्रिक ने ये भी कहा की एक समय आएगा जब वो खुद भूत बनकर आएगा और राजा के सारे परिवार को खत्म कर देगा.
पुरानी हवेली
इस फिल्म की बात करें तो इसमें एक अमीर परिवार एक महल में शिफ्ट हो जाता है। वैसे तो महल बहुत ही आकर्षक होता है मगर उसमें कुछ अजीबों गरीब हादसे होने लगते हैं। ये महल वीराने में होता है। ऐसे ही इसमें एक के बाद एक डरावने सीन दिखाए जाते हैं।
गेस्ट हाउस
इस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म बदले की भावना पर आधारित है। ‘गेस्ट हाउस’ फिल्म में एक व्यक्ति एक महिला से भूत का साया हटाने के लिए, उसके वीरान गेस्ट हाउस में जाता है। इस व्यक्ति के हाथ में बेशकीमती हीरे की अंगूठी होने के चलते, उसकी उसी गेस्ट हाउस में हत्या कर दी जाती है। इसके बाद उसका हाथ काटकर उसकी अंगठी लूट ली जाती है। ये व्यक्ति बाद में भूत बन जाता है और शुरू होते हैं डरावने सीन।
डाक बंगला
फिल्म में एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ डाक बंगले का केयर टेकर बनता है। यहाँ कुछ चोर बंगले में घुस जाते हैं। वो चोर एक भूतिया ममी को छेड़ देते हैं जिससे इस ममी से आत्मा बाहर आ जाती है और खौफनाक तबाही मचती है।
आपको ये bollywood horror movies की लिस्ट कैसी लगी कमेंट में बताएं .