सुशांत मामले में अब होगी ड्रग्स एंगल की जांच, दिल्ली में दर्ज किया केस
पहले खुदकुशी फिर हत्या, धोखाधड़ी, मनीलांडरिंग और अब ड्रग्स की जांच। अभिनेता सुशांत की खुदकुशी का मामला अब किसी फिल्म की तरह नए मोड़ ले रहा है। मनीलांडरिंग की जांच कर रहे टीम ने Rhea Chakraborty की डिलीट व्हाट्सप्प चैट को रिकवर करवाया है।
मीडिया में लिक हुए कुछ चैट में ड्रग्स लेने और ड्रग्स खरीदने से जुडी बाते सामने आई है।
मार्च 2017 की चैट में रिया एक शख्श से पूछ रही है – “तुम्हारे पास MD है ”
उसी शख्श को आगे बताते हुए बोली “में ड्रग्स ज़्यादा नहीं ले रही हु”, “मेने एक बार MDMA लिया था।”
नवंबर 25-2019 की चैट में सामने वाले शख्श ने लिखा है “मेने उससे कहा है की उनसे संपर्क करने के लिए”
रिया ने जवाब में लिखा है “थैंक यू सो मच”
जवाब में सामने वाले ने लिखा है “कोई समस्या नहीं है ब्रदर उम्मीद है उससे मदद मिलेगी ”
एक चैट में सामने वाले शक्श ने लिखा है “4 बून्द कॉफ़ी, चाय या पानी में डालो और उसको पी लेने दो 30 से 40 मिनट के बाद उसका असर दिखाई देने लगेगा “
अप्रैल 17-2020 की एक चैट में सामने वाले शक्श ने लिखा है “रिया वो स्टफ अब ख़तम हो चूका है ” “क्या हम उसके दोस्त से लेले “, “लकिन उसके पास भी (हशीश) और (गांजा) ही है ”
तो कुल मिलकर क्या सुशांत के खुदकुशी के मामले में कोई ड्रग्स का एंगल है कोई नशीले पदार्थो का एंगल है। इसको लेकर अब NCB जांच करेगी। NCB दिल्ली, NCB मुंबई की टीम अब जांच क्या नशे के डीलर्स भी इस मामले में शामिल है।
क्या रिया से उनकी बातचीत होते थी या सुशांत से उनकी बातचीत होती थी। ये सारी जांच NCB के अधिकारी करेंगे।