आलिया भट्ट से दूर भागने लगे फिल्म प्रोड्यूसर्स?

By csvt4256

Published on:

alia bhatt images

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की गलियों में काफी हलचल बनी हुई है. ये हलचल इतनी बढ़ चुकी है की सभी स्टार्स इससे चिंतित हैं. ज्यादातर लोगों का मानना है की सुशांत नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं. यही वजह है की लोग अपना गुस्सा उन स्टार्स पर निकलना चाहते हैं जिन्होंने  अपने पिता या माता की मदद से बॉलीवुड में एंट्री ली है.

आलिया से दूर भागने लगे फिल्म प्रोड्यूसर्स

हाल ही में रिलीज़ हुए ‘सड़क 2’ के ट्रेलर की हालत ऐसी कर दी गई है, की इसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. लोगों ने इतने डिसलाइक्स किए हैं की सारे रिकार्ड्स टूट गए हैं.

फिल्म ‘सड़क 2’ में आलिया भट्ट लीड रोल प्ले कर रही हैं. उनकी फिल्म के ट्रेलर पर लोगों का इतना गुस्सा देखते हुए कोई भी कलाकार या निर्देशक उनके साथ काम करने से पहले हजार बार सोचेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सड़क 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 28 अगस्त को रिलीज की जाएगी.