फ़िल्में एक ऐसा माध्यम है जो हमेशा से ही हमें एंटरटेन करती आई हैं। इनमें कुछ फ़िल्में तो ऐसी होती हैं जो हमारे दिलों दिमाग पर गहरा असर करती हैं। हम बार-बार कुछ फिल्मों के अगले पार्ट देखना चाहते हैं। ये फ़िल्में इतनी हिट होती हैं की इनके आने वाले पार्ट्स को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।
आज हम ऐसी ही 2 फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो रिलीज होते ही पूरी दुनिया में तहलका मचा सकती हैं।
Avatar 2 movie
1. अवतार 2 (Avatar 2 movie)
फिल्म ‘अवतार’ की बात करें तो ये फिल्म वर्ष 2009 में रिलीज़ हुई थी। तब इस फिल्म ने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। इस फिल्म ने दुनिया भर में बहतरीन प्रदर्शन किया था। अब लोगों को इसके आने वाले पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये फिल्म अभी बनाई जा रही है। इसका नाम ‘अवतार 2’ रखा जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 18 सौ करोड़ बताई जा रही है। इतने भारी-भरकम बजट के चलते ये कहना गलत नही होगा की ये फिल्म रिलीज़ होते ही तहलका मचा सकती है।
Bahubali 3
2. बाहुबली 3 (Bahubali 3)
फिल्म ‘बाहुबली’ की बात करें तो ये फिल्म एक्शन और स्टोरी के मामले में हॉलिवुड फिल्मों से भी आगे है। फिल्म ‘बाहुबली’ ने भी सारे रिकार्ड्स तोड़ डाले थे और इसके पार्ट ‘बाहुबली 2’ ने भी सबका दिल जीता। देश विदेश में इस फिल्म को लेकर दीवानगी देखते ही बनती है।
दर्शकों को इसके अगले पार्ट यानि ‘बाहुबली 3’ का बेसब्री से इंतज़ार है। ये फिल्म भी रिलीज होते ही पूरी दुनिया में तहलका मचा सकती है।
CSVT is leading site that provides Business related news focused on day to day life news. Our news is updated every day so that you can always find a new news headlines.