---Advertisement---

Best Dhurandhar Movie Dialogue in Hindi

On: January 3, 2026 6:53 AM
Follow Us:
Best Dhurandhar Movie Dialogue in Hindi
---Advertisement---

फिल्म “धुरंधर” की बात करें तो ये फिल्म सुपर हिट रही है। फिल्म में जितने भी किरदार थे वो सभी एकदम परफेक्ट थे। इस फिल्म में मुख्य आकर्षण का केंद्र रणवीर सिंह, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और संजय दत्त रहे। इस फिल्म से सबसे ज्यादा फेम अक्षय खन्ना को मिला।  असल में अक्षय खन्ना एक मंझे हुए कलाकार हैं मगर बॉलीवुड में भेदभाव किसी से छुपा नहीं है और इसी की वजह से अक्षय खन्ना को फिल्में कम मिली हैं। वैसे हम यहाँ आज आपको बता रहे हैं फिल्म में इस्तमाल हुए कुछ बहतरीन डायलॉगस के बारे में जो कुछ इस प्रकार हैं :

r madhavan dhurandhar dialogue
r madhavan dhurandhar dialogue
  1. रहमान डकैत की दी हुई मौत बड़ी कसाई नुमा होती है

  2. घायल हूँ… इसलिए घातक हूँ!

  3. किस्मत की सबसे खूबसूरत आदत पता है क्या है… वो वक्त आने पर बदलती है।

  4. अगर मेरे साथ दगाबाज़ी की ना… तो मारने से पहले तुझे रँडवा बना दूँगा।

  5. बहुत साल पहले किसी ने मुझसे कहा था… पड़ोस में रहते हैं, गोड्डे-भर का ज़ोर लगा लो… बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो… बिगाड़ने का वक़्त आ गया है।

    deva movie dialogue
    Best DEVA Movie Dialogue in Hindi | देवा मूवी के डायलॉग हिंदी में
  6. चिंगारी लगा कर तुझे ये लगा तूने आग पर काबू पा लिया, ये गलतफहमी मत पाल, यहां बारूद का ढेर बैठा है तुझ जैसों को राख करने के लिए.

  7. अगर तुम लोगों के पटाखे खत्म हो गए हों तो… मैं धमाका शुरू करूँ?

  8. मुँह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद करना ज़रूरी है… We must infiltrate the very core of terrorism in Pakistan… तो उनके ख्वाब में भी हम बैठे नजर आने चाहिए

  9. उस वक़्त वादा किया गया, उसे भूलने की गलती मत करना।

  10. बहुत साल पहले एक शैतान और एक जिन्न ने ज़बरदस्त स*क्स किया था…

  11. हिन्दुस्तानियों का सबसे बड़ा दुश्मन हिंदुस्तानी ही है. पाकिस्तान तो दूसरे नंबर पर आता है.

    JAAT Movie Dialogue in Hindi
    Best JAAT Movie Dialogue in Hindi | जाट मूवी के डायलॉग हिंदी में
  12. सियासत में बड़ा कारनामा करना हो तो ऐसे दौलतमंदों से दोस्ती बनाए रखनी चाहिए.

  13. अगर शैतान को मारना है तो चिराग तो घिसना ही पड़ेगा, लगता है अब जिन को आजाद करना पड़ेगा.

  14. कभी कभी धैर्य का टूटना देश के लिए अच्छा साबित हो सकता है.

ranveer singh dhurandhar dialogue
ranveer singh dhurandhar dialogue
akshay khanna dhurandhar dialogue
akshay khanna dhurandhar dialogue

Manish Chaudhary

Meet Manish Chaudhary, a writer who helps make boring subjects interesting. He's been doing it for 5 years and is good at it. He's a skilled researcher and fact-checker, ensuring that whatever he writes is accurate and informative, with a unique and simple style.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now