Bollywood News
इस अभिनेता की होगी छोटे परदे पर वापसी, ‘शुभारंभ’ में आएंगे नजर
टीवी की दुनिया में ऐसे बहुत से अभिनेता है जो आपने टैलेंट से अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं। वो अपने टैलेंट की वजह से लोगो के दिल पर राज करते हैं। लेकिन अगर कोई भी अभिनेता टीवी जगत की दुनिया छोड़ कर दुबारा वापस आता है तो उनके फैंस उत्साहित होते है।
ऐसे ही आप सभी के चहेते “करण मेहरा” जो स्टारप्लस के एक शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपना किरदार निभाने के बाद कही गायब हो गए थे। वो अब एक बार फिर से टीवी की दुनिया में अपना कदम रखने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक पता चला है की करण मेहरा के हाथ टीवी का पसंदीदा शो ‘शुभारंभ’ लगा है। इस शो में बेहद अहम किरदार निभाएगी। अब करण एक रोमांचक किरदार निभाते नज़र आऐगे। उनका कहना है की वो एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे थे। जो अब उनको वो मिल गई है।