अक्षय के FAU-G गेम का लोगों ने बना दिया मजाक, देख कर हंसी नहीं रुकेगी
हाल ही में PUBG की जगह अक्षय ने FAU-G नाम के गेम को बनाने की घोषणा की है. इस गेम की घोषणा के बाद से ही ये चर्चा में बना हुआ है. कुछ लोग इसे लेकर उत्साहित हैं तो कुछ लोग इसका मजाक बना रहे हैं.
आज हम ऐसे ही कुछ फनी फोटोज आपको दिखाने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
उपर दिए गए फोटो में देख सकते है की यूजर ने पंचर लगते हुए फनी फोटो ट्वीट की है जिसे FAU-G गेम का लीक फोटो बताया है.
इस फोटो में FAU-G गेम के पोस्टर को दुसरे पोस्टर के साथ दिखाया गया है. यूजर ने इसे कॉपी पोस्टर बताया है. वैसे ये पोस्टर हुबहू इससे मेल खता है.
इनको क्या ही पता चलेगा वाली ये फोटो भी काफी वायरल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की लोग FAU-G गेम के पोस्टर को कॉपी पोस्टर बता रहे है.
अब इस फोटो को देख कर तो आपकी हसी ही नहीं रुकेगी. इस फोटो में एकदम देसी भारत का टच दिया गया है. वेसे इमेजिनेशन को हमारा सलाम है.
FAU-G गेम गेम में भी PUBG की तरह मेप दिखाया गया है. अरे ये क्या ये तो अपने इंडिया लग रहा है. वैसे हो सकता आपको ऐसा मैप देखने को भी मिल जाए.
ये गन तो आपको याद ही होंगी. दरअसल ये गन्स अक्षय कुमार की फिल्म से ही ली गई हैं. यूजर ने बताया है की ये गन्स FAU-G गेम से लीक हुई हैं.
इस ट्वीट में तो यूजर ने अक्षय कुमार के गेम में उन्ही की फिल्म का मीम बना कर लपेट लिया. वैसे कुछ गलत भी तो नहीं कहा है.
ये हेलमेट FAU-G गेम के बताए गए हैं जो काफी फनी है. वैसे आपको बता दें की ये फोटो अक्षय की एक मूवी से लिया गया है.