Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Gharelu Nuskhe

Home remedies for white hair घरेलू नुस्खों से सफेद बालों को 6 दिन में काला करें

कम उम्र में बालों का सफ़ेद होना आजकल एक आम बात हो गई है. युवा लोग अक्सर इन सफ़ेद बालों को छुपाने के लिए तरह-तरह के कलर इस्तमाल करते हैं. ऐसा नहीं है की ये बाल 6 दिनों में पूरी तरह काले हो जाएंगे मगर नीचे दिए गए नुस्खों को आप आजमाएंगे तो लगभग 5-6 दिनों में बालों में फर्क दिखाई देने लगेगा।

तो जान लेते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जिनसे बाल काले किए जा सकते हैं। इनमे से एक समय में एक ही नुस्खा आजमाए क्योकि ज्यादा नुस्खे एक साथ आजमाने से बालों में नुकसान हो सकता है।

Home remedies for white hair

Black pepper ( काली मिर्च )

काली मिर्च को पानी में उबाल लें फिर उसे एक कपड़े से छान लें। इसके बाद उस पानी से सर को अच्छे से गीला कर लें और आधे घंटे से एक घंटे बाद बालों को धो लें। ऐसा हर 2 या 3 दिन बाद करते रहें।

Indian gooseberry ( आंवला )

आंवले तो जैसे बालों के लिए वरदान है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की आंवले को ज्यादा से ज्यादा अपनी डाइट में शामिल करने से बालों की सभी प्रोब्लेम्स ठीक हो जाती हैं। अगर आप मेंहदी लगते है तो उसमे भी आंवला मिला लें इससे अच्छा रिजल्ट मिलेगा। आप हलके गरम नारयल के तेल में आंवला मिलाकर भी बालों की मसाज कर सकते हैं।

Aloe vera ( एलोवेरा )

एलोवेरा बालों के लिए काफी अच्छा माना गया है इससे बालों के झड़ने की और सफ़ेद होने की प्रॉब्लम कम की जा सकती है। इसके लिए आपको एलोवेरा के अंदर से निकलने वाले जेल को बालों में लगाना होगा और अच्छा रिजल्ट पाना चाहते हैं तो नींबू भी मिला लें। ध्यान रहे, अगर आप नींबू मिला रहें हैं तो उसे 10 -15 मिनट में धो लें और अगर आप सिर्फ एलोवेरा ही लगा रहे हैं तो आप जब चाहे तब बालों को धो सकते हैं।

Black Tea and Coffee ( काली चाय और कॉफी )

कुछ लोगों को ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है मगर ये सच है की काली चाय या कॉफी के अर्क से बाल धोने पर बाल काले होते हैं और ऐसा हर 2 दिन बाद करना ठीक होता है।

Onion ( प्‍याज )

प्‍याज बालों के झड़ने और सफ़ेद होने की प्रॉब्लम को ठीक करती है। नहाने से आधा घंटे पहले प्याज के रस को बालों में लगाएं और नहाते समय बाल धो लें। ऐसा लगातार करने से बाल काले होंगे और झड़ना भी बंद हो जाएंगे।

Curd ( दही )

आप बालों को प्राकृतिक तरीके से काला करने के लिए दही और हिना को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों में लगा सकते हैं ये भी काफी असरदार होता है।

Cow Milk ( गाय का दूध )

गाय के दूध को बालों में लगाने से भी बाल काले होते हैं।

Back to top button
Top 10 Most Handsome Man in the World 6 Web Series Releasing In January 2024 10 Best Hindi Comedy Movies of 2023 You Missed 12 Exotic Pets for Apartment Living A Guide to Long-Distance Dog Travel Top 7 Most Dangerous Animals in the World 7 Most beautiful birds in the world Blood sucking bugs insects Best horror places in the world What is military method of sleeping