Mouni Roy Photos बेहद खूबसूरत दिखती हैं इन ड्रेस में, देखे तस्वीरें
Mouni Roy Photos पिछले कुछ महीनों में मौनी रॉय की लोकप्रियता बहुत तेज़ी से बढ़ी है. उनके फोटोस को अक्सर सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जाता है तो आइये देख लेते हैं कुछ उनके फोटोस.
Mouni Roy Photos
मौनी रॉय इस तरह की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं. जादातर लोग उन्हें इसी तरह की ड्रेस में पसंद करते हैं.
खुद को मौनी रॉय ने स्लिम और फिट रखा हुआ है. उनकी इसी आदत के कारण उनपर सभी ड्रेस जचती हैं.
ब्लैक साड़ी की बात करें तो ये उनकी खूबसूरती पर चाँद लगाती है. Mouni Roy को अक्सर ब्लैक साड़ी में Photos खिचाते देखा गया है.
मौनी रॉय ने जबसे नागिन सीरियल में काम किया है, तबसे उन्हें फॉलो करने वालों की तादाद में भारी इजाफा हुआ है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की मौनी रॉय को ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. ये फ्प्तो देख कर तो आप समझ ही गए होंगे.
भारी भरकम कढाई वाली ड्रेस भी मौनी को बहुत पसंद है.
अब काजल को कैसे भूल सकते हैं. आँखों में अगर एक्स्ट्रा फोकस ना मिले तो खूबसूरती किस काम की.
नागिन सीरियल के इस सीन में उनकी ड्रेस को सभी ने पसंद किया था.
Best Photos of Mouni Roy
काला रंग हो या सफ़ेद, खूबसूरती को इससे फर्क नहीं पड़ता. ये photo किसी का भी मन मोह लेगी.
ब्लू कलर में भी मौनी रॉय ग़ज़ब ढाती हैं. यकीन ना हो तो आप खुद देख लें इस फोटो को.
ये फोटो आपको जरुर अलादीन की याद दिलाएगी. उसमे एक्ट्रेस कुछ इसी तरह का गेटउप रखती है.
अरे वाह, यहां तो सलमान खान भी नज़र आ रहे हैं. वैसे इनकी जोड़ी कैसी लग रही है. कमेंट में बताएं.
यहाँ तो ग्लैमर का तड़का लगा हुआ है. तीनों एक से बढकर एक हसीना, वो भी एक साथ.
ये क्लासी लुक आपको कैसा लगा. पहले ही बताया था ना एक्सपेरिमेंट बहोत पसंद हैं इन्हे.
एक ही दिल को बार-बार जीतने वाली मौनी रॉय के ड्रेसअप की जितनी तारीफ की जाए कम है.
यहाँ तो हॉटनेस कुछ जादा ही बढ़ा दी है. आखिर बारिश किसे पसंद नहीं होती.
ऐसा कलर कॉम्बिनेशन तो Mouni जी ही कर सकती हैं.
सूट में भी इनका कोई जवाब नहीं
वैसे सूट में भी इनका कोई जवाब नहीं. सिंपल रहते हुए भी लाजवाब.
अहम-अहम, तो केसा लगा ये लुक. भई मान गए आपके पहनावे को.
भारतीय नारी का ये रूप तो सबके दिल में बस्ता है.
तो कैसे थे Mouni Roy Photos. अगर आपको ये फोटोज अच्छे लगे तो नीचे कमेंट करकर जरुर बताएं.