Nora Fatehi बांद्रा में हुईं स्पॉट, तस्वीरें हुई वायरल
![Nora Fatehi photos](https://csvt.in/wp-content/uploads/2020/08/Nora-Fatehi-photos-780x470.jpg)
जैसा कि आप सब जानते हैं bollywood में आजकल कोई ख़बरें देखने को नहीं मिल रही हैं। जहाँ देखो वहाँ ख़बरों के लाले पड़े हुए हैं और इस करोना काल में कोई न्यूज़ मिले भी तो कैसे, सभी अपने घर में क़ैद हैं। मगर आपको मायूस होने की कोई ज़रूरत नहीं है हम आपके लिए लेकर आए हैं, Nora Fatehi की ये गरमा-गरम न्यूज़। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोरा फतेही को मुंबई के बांद्रा में एक्सिस ऑफिस में स्पॉट किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की नोरा फतेही ने पीले रंग का पीस पहन रखा था। इस ड्रेस में वो ग़ज़ब की खुबसूरत लग रही थी। जानकारी के अनुसार नोरा ने मीडिया को काफी पोज़ दिए।
फोटो में आप देख सकते हैं की उन्होंने फोटो सेशन में सोशल डिशतेनसिंग का भी पूरा ख्याल रखा। उन्होंने काले रंग का मास्क भी लगाया हुआ था जो फोटो लेते समय भी नहीं उतारा।
![Nora Fatehi](https://csvt.in/wp-content/uploads/2020/08/621784-whatsapp-image-2020-08-22-at-7.59.22-am.jpg)
![Nora Fatehi](https://csvt.in/wp-content/uploads/2020/08/621785-whatsapp-image-2020-08-22-at-7.59.23-am.jpg)
उनकी ये तस्वीरें देख के फैनस काफी उत्साहित हुए। जिसका असर ये हुआ की उनकी ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गई।