Bollywood News
NCB निकालेगी Deepika Padukone के फोन का पुराना डाटा।
ड्रग्स कनेक्शन के जांच के घेरे में पॉपुलर अभिनेत्री Deepika Padukone के फ़ोन का पुराना डाटा निकाला जाएगा। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह के फ़ोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायगा। पूछताछ के बाद जप्त किया गया था फ़ोन।
अगर किसी भी तरह का डाटा डीलीट हुआ होगा तो उसको रिट्रीव कर लिया जायगा। NCB ने चारो अभिनेत्रियों के फ़ोन जप्त करके फोरेंसिक जांच के लिए बेज दिया गया है। Deepika Padukone का ख़तरा अभी टाला नहीं है।
अगर किसी भी तरह की ड्रग्स से रिलेटेड चैट नज़र आ गई तो दीपिका की मुश्किलें और भी ज़्यादा बढ़ जाएगी। अब देखते है डाटा रिट्रीव करके क्या पता चलता है।