2 दिन के लिए सबको Free मिलेगा Netflix – दर्शकों को नेटफ्लिक्स का तोहफा

By csvt4256

Published on:

how to watch free netflix

अगर आप Netflix पर फ्री में वीडियो देखना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। Netflix ने भारत के सभी लोगों को एक तोहफा देने का फैसला किया है। जिसके अनुसार कोई भी भारतवासी 2 दिन के लिए Netflix फ्री में देख सकता है।

नहीं देनी होगी कोई भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें की Netflix ने ये साफ़ किया है, की 2 दिन फ्री में कंटेंट देखने के लिए किसी को, अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल देने की जरुरत नहीं है। बस अपनी Mail Id या अपना Phone No. डालकर साइन अप करना होगा।

free netflix for 2 days

कब देख सकते हैं फ्री में Netflix

प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘5 दिसंबर’ की रात 12:01 बजे से ‘6 दिसंबर’ की रात 11:59 बजे तक भारत में free Netflix देखा जा सकता है। ये ऑफर सिर्फ 2 दिन के लिए ही मान्य होगा।