ये एक्टर 1000 बेड का हॉस्पिटल खोलने की प्लानिंग कर रहा है
जैसा की आप सभी जानते हैं की ट्विटर एक ऐसा प्लेटफार्म बनकर उभरा है जहाँ लगभग सभी एक्टर अपने जीवन से जुडी कुछ ना कुछ बातें शेयर करते हैं। हाल ही में ट्वीटर पर बॉलीवुड एक्टर ‘गुरमीत चौधरी’ ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने कुछ प्लान शेयर किये हैं।
गुरमीत ने ट्वीटर पर ये मैसेज शेयर किया है की वो आने वाले समय में 1000 बेड का हॉस्पिटल खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पटना और लखनऊ को चुना है। उन्होंने आगे बताया है की ये हॉस्पिटल आम आदमी के लिए बनाया जायेगा। इसके लिए उन्होंने लोगों से दुआएं देने और सपोर्ट करने की भी बात की है।
गुरमीत आगे कहते हैं की इस बारे में ज्यादा डिटेल्स आने वाले समय में शेयर कर दी जाएँगी। आगे देखने वाली बात ये होगी की वो किस तरह और कब ये हॉस्पिटल वाली प्लानिंग को पूरा करेंगे। फ़िलहाल तो उनके इस ट्वीट से लोग काफी उत्साहित हैं।