PK Movie Dialogues in Hindi – Aamir Khan
“पीके” एक भारतीय बॉलीवुड फिल्म है। पी. के. फिल्म एक एलियन की कहानी और धरती वासियों के अंध्विश्वास पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ-साथ विधु विनोद चोपड़ा और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। इस फिल्म में आमिर खान एक एलियन की भूमिका में है जो कि अपनी गलतियों की वजह से पीके (जिसने शराब पी हो) कहलाता है। पीके को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म के डायलॉग्स भोजपुरी में हैं।
नाम कुछो नाही है हमार पता नाही काहे सब लोग हमका पीके-पीके बुलावत हैं
एक बार गया हूँ मून पे… बहुत ही लूल प्लेस है
अपने भगवान की रक्षा करना बंद करो नही तो इस गोला पे इंसान नही सिर्फ जूता रह जायेगा
हमरा गोला पर लोग झूठ नहीं बोलता है
शादी ब्याह में पटाखा फोड़के बैंड बाजा बजाके… काहे पूरे शहर को बताया जाता है कि आज I am having sex?
जैसे दीवार पर भगवान का फोटो लगता है ना, ताकी कौनो मूते नहीं… हम इयान लगता हूं, ताकि कौनो पिटे नहीं
भगवान से बात करने का communication system ये गोला का…टोटल लूल हो चूका है
ऐसे टुकुर टुकुर का देखत हो?
हम बहुत ही कन्फ्यूसिया गए हूं
Memory और थकाई का कुछ सीधा संबंध है…ये बात तो डॉक्टर को बतानी चाहिए…मझो का मझो और इलाज का इलाज