Bollywood News
नए साल में नई फिल्म का ऐलान- अनिल कूपर, रणबीर कूपर, परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल होंगे साथ
बॉलीवुड में नए साल पर काफी हलचल देखी गई है। इसी हलचल में से एक नई फिल्म की न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर की नई फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म का नाम ‘Animal’ है जिसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी हैं।
इस फिल्म में अनिल कूपर, रणबीर कूपर, परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल जैसे मंझे हुए कलाकार दिखाई देंगे। इस फिल्म का ऑफीशियल वीडियो जारी कर दिया है।
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बता दें की ये एक इंट्रोडक्शन वीडियो है। इसमें बस रणबीर की आवाज़ है। वीडियो में जो बातेंरणबीर कर रहें हैं उन्हें सुनकर लगता है की फिल्म काफी इंट्रेस्टिंग होने वाली है। फिल्म में एक जिज्ञासा वाली बात है कीबॉबी देओल इस बार किस तरह का रोल करने जा रहे हैं।