CBI करवा सकती है रिया चक्रवर्ती का पॉलीग्राफी टेस्ट
सुशांत की मौत के मामले में CBI ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे तक बातचीत की और आज भी पूछताछ कर सकती है। सुशांत की मौत की खबर के बाद ड्रग्स का मामला सामने आया उसी को ध्यान में रखते हुए CBIरिया चक्रवर्ती के साथ बाकि और लोगो का भी पॉलीग्राफी टेस्ट करवा सकती है।
रिया चक्रवर्ती के साथ बाकि लोगो को दिल्ली बुलाकर करवाया जाएगा पॉलीग्राफी टेस्ट। एक दो दौर की पूछताछ के बाद CBI लेगी फैसला यानि की अगर आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ होती है तो पूछताछ के एक दो दौर के बाद CBI फैसला लेगी।
जब से पता चला है रिया की व्हाट्सप्प चैट से की वह ड्रग्स लेती है। तब से CBI को उनकी किसी भी बात पर भरोसा नहीं हो रहा है। CBI के मुताबिक रिया ने अपने बयान में जो कुछ भी बोला है CBI उससे संतुष्ट नहीं है।
CBI को लगता है की रिया को बहुत वक्त मिल गया था उन्होंने वकीलों से बातचीत की कि कोनसे सवाल का क्या जवाब देना है। तो रिया जवाबो पर अड़ी हुई हैं और खुद को बेगुनाह साबित कर रही है।
इसके दौरान CBI यही चाहती है की एक दो दौर की पूछताछ के बाद इनको दिल्ली बुलाकर इनका पॉलीग्राफी टेस्ट होगा। लाइन ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन क्लियर की जाए।