Bollywood News
Rhea Chakraborty के घऱ पर चल रही है तलाशी – सुशांत केस
Rhea Chakraborty सुशांत की गर्लफ्रेंड के घर चल रही है NCB की छपेमरी। खबर ये है की किसी भी वक्त NCB की टीम बाहर आ सकती है Rhea Chakraborty के घर से। पिछले 2 घंटे से रिया के घर पर सबूतो की तलाश चल रही है।
खबरों के मुताबिक सर्च ऑलमोस्ट ख़तम हो चुकी है। किसी भी वक्त NCB की टीम बाहर आ सकती है। अंदर क्या मिला है और क्या नहीं वो तो जब पता चलेगा जब टीम बाहर आ जाएगी। लेकिन NCB के अधिकारियों ने ये बताया है की इसमें Chakraborty परिवार पूरा साथ दे रहा है।
Chakraborty परिवार पूरा सहयोग कर रहा है। जब उनसे उनके मोबाइल या लैपटॉप माँगा गया तो उन्होंने वो पूरा प्रोवाइड किया। एक और बात सामने आ रही है की रिया से अब तक कोई पूछताछ नहीं की गई है सिर्फ शोविक से ही पूछताछ की गई है। जो सर्च ऑपरेशन है वो अब कभी भी ख़तम हो सकता है।