रिया के माता-पिता से की 9 घंटे पूछताछ – Sushant Case

By csvt4256

Published on:

Rhea ke mata - pita se ki 9 gante puchtach

Rhea chakraborty सुशांत सिंह राजपूत की गिर्ल्फ्रेंड के पिता Indrajit Chakraborty को आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उनसे कल भी 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी। रिया के घर वालो पर जांच एजेंसी का शिकंजा कसता जा रहा है।

रिया के पिता Indrajit Chakraborty और उनकी माँ sandhya chakraborty CBI लगातार पूछताछ कर रही है। रिया के भाई शोविक से भी ED पूछताछ कर रही है। रिया के पिता Indrajit Chakraborty और उनकी माँ sandhya chakraborty से कल  9 घंटे पूछताछ की गई।
खबरों के मुताबिक CBI ने रिया के दिए हुए बयान को लेकर क्रॉस क्वेश्चन किये है। जब ये बयान पुरा हो जायगा तब रिया और उनके पिता का बयान मिलाया जाएगा।