सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह का बयान, रिया को कहा ‘हत्यारी’।

By csvt4256

Published on:

riya-is-my-son's-killer

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI की विशेष जांच चल रही है। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ होनी है लेकिन रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से लम्बी पूछताछ की गई है।

सुशांत के पिता के एक बयान से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) या उनके परिवार को और मुश्किल हो सकती है। क्योकि सुशांत के पिता ने यह बयान देते हुए कहा की “रिया ने सुशांत को ड्रग्स के तोर पर ज़हर दिया है।

सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच में ड्रग एंगल आते ही उनके पिता ने रिया पर सुशांत को ज़हर देने का आरोप लगाया है।

सुशांत के पिता का कहना है की “रिया एक लम्बे समय से उनके बेटे को ज़हर दे रही थी रिया मेरे बेटे की ‘हत्यारी’ है उसको और इसके परिजनों को गिरफ्तार करे और उनको सख्त सजा दे।”

सुबह पिता ने बयान दिया और दोपहर बाद ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम दिल्ली से मुंबई पहुच गई।