फिल्म ‘तानाजी’ में निगेटिव किरदार निभा चुके सैफ अली खान एक बार फिर से निगेटिव रोल में दिखेंगे. जानकारी के अनुसार सैफ को फिल्म ‘आदिपुरुष’ के लिए निगेटिव रोल मिला है. इसमें वो रावण का रोल करने जा रहे हैं.
फिल्म के डायरेक्टर ‘ओम राउत’ हैं. इस फिल्म में लीड रोल ‘प्रभास’ का रहेगा. ओम राउत ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-
7000 साल पहले दुनिया में सबसे बुद्धिमान दानव मौजूद था.
7000 years ago existed the world’s most intelligent demon! #Adipurush#Prabhas #SaifAliKhan @itsBhushanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @retrophiles1 #TSeries pic.twitter.com/xVPrlJQSKF
— Om Raut (@omraut) September 3, 2020
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बारे में कुछ जानकारी
- ये फिल्म टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है.
- ‘प्रभास’ राम के किरदार निभाएंगे.
- ये फिल्म 3डी में रिलीज़ होगी.
- फिल्म को हिंदी के साथ 5 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा.
- ‘कीर्ति सुरेश’ सीता का रोल निभा सकती हैं.
सैफ अली खान अपने रोल के लिए काफी उत्सुक हैं. वहीँ दूसरी तरफ प्रभास ने राम के रोल को काफी जिम्मेदारी वाला रोल बताया है.









