Bollywood News

Sonakshi Sinha ने KBC पर ट्रोल होने पर दिया जवाब, किया बड़ा खुलासा

जैसा की आप सभी जानते हैं ‘Kaun Banega Crorepati 11’ में एक सवाल के कारण Sonakshi Sinha ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं थी. रामायण के एक आसन से सवाल का सही जवाब ना देने पर ऐसा हुआ था. इस सवाल में उनसे पूछा गया था की ‘रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?’ . बस यहीं पर Sonakshi Sinha KBC में फंस गई थी.

Sonakshi Sinha ने दिया Trollers को जवाब

लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होने के बाद, आखिरकार सोनाक्षी ने twitter पर ये ट्वीट किया है –

Dear jaage hue trolls.I don’t even remember the Pythagoras theorem,Merchant of Venice,Periodic Table,Chronology of the Mughal Dynasty,aur kya kya yaad nahi woh bhi yaad nahi. Agar aapke paas koi kaam nahi aur Itna time hai toh please yeh sab pe bhi memes banao na. I love memes.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की शुक्रवार को प्रसारित हुए KBC के एपिसोड आने के बाद से ही, Trollers ने Sonakshi का जमकर मजाक बनाया है. हालात ऐसे हो गए की Sonakshi को खुद जवाब देना पड़ा.

Amitabh Bachchan भी रह गए थे हैरान

रामायण से जुड़े इस आसन सवाल का जवाब ना देने पर Amitabh Bachchan भी हैरान थे. उन्होंने यहाँ तक कह दिया की आपके चाचा राम, लखन और भरत हैं और आप खुद Ramayan नाम के बंगले में रह रही हैं. फिर भी इस सवाल का जवाब देना आपके लिए कठिन कैसे है.

एक तरह से देखा जाए तो Amitabh Bachchan की ये बातें ठीक भी हैं. किसी बड़े स्टार का इतना आसन जवाब ना देना हैरान करने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा की Trollers और Sonakshi Sinha के बीच कैसी नोक झोक होती है. फ़िलहाल तो ये मामला इतनी आसानी से खत्म होता नहीं दिख रहा है. ट्रोलर्स ने तो इसके उपर Memes की भरमार कर डाली है. आगे भी इस न्यूज़ पर हम लगातार आपको अपडेट देते रहेंगे.

csvt4256

Meet Manish Chaudhary, a writer who helps make boring subjects interesting. He's been doing it for 5 years and is good at it. He can write about many different things, and makes sure the information is correct. He's great at making hard things easy to understand, and knows how to make people want to read what he writes. He's a skilled researcher and fact-checker, ensuring that whatever he writes is accurate and informative, with a unique and simple style.
Back to top button