Sonakshi Sinha KBC के सवाल पर जमकर हो रही हैं ट्रोल बन गए Memes
Sonakshi Sinha kbc के सवाल पर जमकर ट्रोल हो रहीं हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में KBC (कौन बनेगा करोड़पति) के सेट पर सोनाक्षी एक आसन सवाल पर फंस गईं. ये सवाल ‘रामायण’ से जुड़ा था जिसका वो जवाब नहीं दे पाई थी. इसी सवाल के चलते लोगों ने उनके funny memes बनाने शुरू कर दिए.
KBC में Sonakshi Sinha कर रही थी रूमा देवी को सपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें की ‘Kaun Banega Crorepati 11’ में भी पहले की तरह ही सेलिब्रिटीज को बुलाया जाता है. सेलिब्रिटीज यहाँ पर किसी खेलने वाले कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ, इस बार Sonakshi Sinha को KBC में बुलाया गया. Sonakshi को ‘कर्मवीर रूमा देवी’ का पार्टनर बनाया गया था.
कौन हैं ‘कर्मवीर रूमा देवी’ और क्या करती हैं
कर्मवीर रूमा देवी की बात करें तो वो राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली हैं. रूमा देवी ने कढ़ाई-बुनाई के काम से हजारों औरतों को सहारा दिया और उनको जीने का तरीका सिखाया.
इस सवाल में फंस गई Sonakshi Sinha
वैसे तो Sonakshi रामा देवी को सपोर्ट करने गई थी मगर उन्हें वहां एक सवाल ने घूमा दिया. KBC में जब उनसे ‘रामायण का एक आसन सवाल पूछा गया तो वो कंफ्यूज हो गई. Amitabh Bachchan ने एक रामायण से जुड़ा ये सावल किया –
रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे?
वैसे तो इस सवाल का बड़ा आसन सा जवाब था- रामायण के अनुसार हनुमान ‘लक्ष्मण’ लिए संजीवनी बूटी लाए थे, मगर Sonakshi ने इसके जवाब में ‘सीता’ का नाम लिया जो गलत था. इस सबके बीच उन्होंने एक समझदारी का काम जरुर किया. उन्होंने इस सवाल के सही उत्तर के लिए एक्सपर्ट एडवाइस ली और सही जवाब देकर, अपने पार्टनर को हरने से बचा लिया.
Sonakshi Sinha KBC के बन गए memes और jokes
इन सबसे पीछा छुड़ाना इतना आसन नहीं था. Sonakshi Sinha KBC के मंच से तो वापस आ गई मगर, उनके उपर memes बनने लगे. उनके jokes सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोगों के द्वारा Sonakshi Sinha troll हुई और ये सिलसिला अभी भी जारी है. सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के memes के साथ उनकी फोटोस शेयर कर रहें हैं. कुछ यूजर्स ने तो जेसे memes banane के सारे रिकार्ड्स ही तोड़ दिए हैं.