Bollywood News

Sonakshi Sinha ने KBC पर ट्रोल होने पर दिया जवाब, किया बड़ा खुलासा

जैसा की आप सभी जानते हैं ‘Kaun Banega Crorepati 11’ में एक सवाल के कारण Sonakshi Sinha ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं थी. रामायण के एक आसन से सवाल का सही जवाब ना देने पर ऐसा हुआ था. इस सवाल में उनसे पूछा गया था की ‘रामायण के अनुसार हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?’ . बस यहीं पर Sonakshi Sinha KBC में फंस गई थी.

Sonakshi Sinha ने दिया Trollers को जवाब

लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होने के बाद, आखिरकार सोनाक्षी ने twitter पर ये ट्वीट किया है –

Dear jaage hue trolls.I don’t even remember the Pythagoras theorem,Merchant of Venice,Periodic Table,Chronology of the Mughal Dynasty,aur kya kya yaad nahi woh bhi yaad nahi. Agar aapke paas koi kaam nahi aur Itna time hai toh please yeh sab pe bhi memes banao na. I love memes.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की शुक्रवार को प्रसारित हुए KBC के एपिसोड आने के बाद से ही, Trollers ने Sonakshi का जमकर मजाक बनाया है. हालात ऐसे हो गए की Sonakshi को खुद जवाब देना पड़ा.

Amitabh Bachchan भी रह गए थे हैरान

रामायण से जुड़े इस आसन सवाल का जवाब ना देने पर Amitabh Bachchan भी हैरान थे. उन्होंने यहाँ तक कह दिया की आपके चाचा राम, लखन और भरत हैं और आप खुद Ramayan नाम के बंगले में रह रही हैं. फिर भी इस सवाल का जवाब देना आपके लिए कठिन कैसे है.

एक तरह से देखा जाए तो Amitabh Bachchan की ये बातें ठीक भी हैं. किसी बड़े स्टार का इतना आसन जवाब ना देना हैरान करने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा की Trollers और Sonakshi Sinha के बीच कैसी नोक झोक होती है. फ़िलहाल तो ये मामला इतनी आसानी से खत्म होता नहीं दिख रहा है. ट्रोलर्स ने तो इसके उपर Memes की भरमार कर डाली है. आगे भी इस न्यूज़ पर हम लगातार आपको अपडेट देते रहेंगे.

Back to top button
A Guide to Long-Distance Dog Travel Top 7 Most Dangerous Animals in the World 7 Most beautiful birds in the world Blood sucking bugs insects Best horror places in the world What is military method of sleeping Best Church For Wedding in Philippines 7 Luxury Hotels in India Under 5k Benefits of kissing your partner daily Benefits of sleeping next to partner