Sudeep Birthday Special: एक्टिंग की दुनिया में कैसे आए किच्चा सुदीप, जानिए कुछ रोचक बातें

आज के दिन मतलब 2 सितंबर को किच्चा सुदीप का जन्मदिन है. आज हम उनके बारे में आपको कुछ रोचक जानकारी देंगे. इनमें कुछ ऐसी बातें भी होंगी जो आप नहीं जानते होंगे. तो शुरू करते हैं उनके जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें.

  1. सुदीप का जन्म वर्ष 1973 में हुआ और उनका जन्म स्थल कर्नाटक का शिमोगा जिला था.
  2. ज्यादातर सुदीप कन्नड़ फिल्मों में काम करते हैं.
  3. जानकारी के लिए बता दें की सुदीप बिजनेस फैमिली से है और उनके पिता होटल का बिजनेस सँभालते हैं.
  4. पत्नी का नाम प्रिया है. उनकी एक बेटी है जिसका नाम ‘सानवी’ है
  5. सुदीप मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं. उनके कॉलेज का नाम ‘दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग’ था.
  6. ये बेहतरीन क्रिकेटर भी हैं. इन्होने विश्वविद्यालय स्तर के क्रिकेट भी खेले हैं.

फ़िल्मी कर्रिएर से जुडी रोचक बातें

  1. फिल्मों से पहले सुदीप ने टीवी की दुनिया में शोहरत हासिल की थी. उनको ‘प्रेमदा कादम्बरी’ सीरियल ने सबसे ज्यादा पहचान दिलाई.
  2. बतौर लीड एक्टर सुदीप ने सबसे पहले फिल्म ‘थायवा’ में काम किया था. जो 1997 में रिलीज हुई.
  3. फिल्म ‘हुच्चा’, ‘नंदी’ और ‘स्वाथी मुथ्यम’ के लिए सुदीप को लगातार 3 साल तक सर्वश्रेष्ठ एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
  4. उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘फूंक’ से की जो की 2008 में रिलीज़ हुई थी.
  5. सुदीप सलमान खान की तरह कन्नड़ के ‘बिग बॉस’ को होस्ट करते हैं.

तो ये थे कुछ इनके जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें. किच्चा सुदीप को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हैं.